विशिष्ट पोस्ट

गधा और घोड़ा

एक घोड़े का बच्चा गलती से गधों के झुँड मे चला गया, धीरे -2 वह बच्चा बड़ा होता गया और अपने आप को गधो के साथ पाकर अपने आप को भी गधा समझता रहा...

Tuesday, 10 March 2015

Way of life ( बड़ो के साथ ) ♛▓▒▓▒▓▒▓▒▓▒

ज़िंदगी के 10 नियम : दलाई लामा 

1) हमेशा 3 "R" को follow करो
♚ अपनी Respect
♚ दूसरो की Respect
♚ अपने हर काम की Responsibility,  चाहे छोटा हो या बड़ा
2) रोज कुछ अकेले वक्त जरूर बिताएं ।
3) हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बड़ी उपलब्धि खतरे उठा कर ही हासिल होती है ।
4) जब भी हारें,  हार से सबक लेना न भूलें ।
5) जैसे ही आपको पता चले, कि आपसे कोई गलती हो गई है, तो उसे फौरन सुधारने मे जुट जाएं ।
6) हमेॆशा बदलाव को तैयार रहें लेकिन अपने मूल्यों से समझौता न करें ।
7) याद रखें कि अपने मन - मुताबिक नतीजे न मिलना भी कभी - कभार किस्मत का बेहतरीन चमत्कार सबित होता है ।
8) धरती और पर्यावरण का ध्यान रखें ।
9) साल में एक बार ऐसी जगह जरूर जाएें जहाँ आप पहले नही गये ।
10) अपनी कामयाबी का आंकलन इस पैमाने पर करें कि कामयाब होने के आपने क्या खोया है ।