एक माँ घर के सारे काम करती है,झाडूं-पोछा लगाती है, खाना बनाती है,अपने पति के कपडे़ धोती है,मतलब सुबह से लेकर शाम तक घर का जितना भी काम होता है,"ओ सारा"काम बस वही औरत करती है,सुबह से लेकर शाम तक घर के सारे छोटे तथा बड़े काम खत्म करने के बाद जब थकी हारी ओ माँ रात को सोने के लिए चली जाती है, आधी रात को अगर उसका बच्चा रोए तो क्या उसे उठना चाहिए ???????
अगर हम वसूलो की बात करे तो उस औरत को शायद नहीं उठना चाहिए,क्योंकि सभी को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक है,और इसके लिए ओ एक नौकरानी रख सकती है,जो उसके बच्चे की देखभाल कर सके आजकल होता भी यही है,और इसमें कोई बुराई भी नही है,और लगभग हर कोई कर भी यही रहा है|लेकिन नही"ओ माँ उठती है और अपने बच्चे की जरूरते पूरी करके फिर से सोने चली जाती है,
2) फर्ज - उसका फर्ज है,कि वो बच्चे की देखभाल करे और इसे वो अच्छी तरह जानती है,
3) जिम्मेदारी - एक माँ कि जिम्मेदारी बनती है, कि उसके बच्चे को कोई नुक्सान ना पहुँचे|
हममें से अक्सर पता नहीं कुछ लोगों को क्या हो जाता है,हमें प्यार और जिम्मेदारी तो याद रहती है,लेकिन हम अपना फर्ज भूल जाते है,और अपने चाँद से टुकड़े को किसी और के हवाले छोड़ देते हैं,खेर, इसके बारे मे, कुछ बोलना नहीं चाहूँगा, क्योकि यह बात किसी को अच्छी तो किसी को बुरी भी लग सकती है, हाँ, लेकिन आप सब की राय अवश्य लेना चाहूँगा???????????????
अगर हम वसूलो की बात करे तो उस औरत को शायद नहीं उठना चाहिए,क्योंकि सभी को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक है,और इसके लिए ओ एक नौकरानी रख सकती है,जो उसके बच्चे की देखभाल कर सके आजकल होता भी यही है,और इसमें कोई बुराई भी नही है,और लगभग हर कोई कर भी यही रहा है|लेकिन नही"ओ माँ उठती है और अपने बच्चे की जरूरते पूरी करके फिर से सोने चली जाती है,
आखिर ओ उठती क्यों है,इसके पीछे कारण क्या हैं:-
1) प्यार - वो प्यार करती है अपने बच्चो से,2) फर्ज - उसका फर्ज है,कि वो बच्चे की देखभाल करे और इसे वो अच्छी तरह जानती है,
3) जिम्मेदारी - एक माँ कि जिम्मेदारी बनती है, कि उसके बच्चे को कोई नुक्सान ना पहुँचे|
हममें से अक्सर पता नहीं कुछ लोगों को क्या हो जाता है,हमें प्यार और जिम्मेदारी तो याद रहती है,लेकिन हम अपना फर्ज भूल जाते है,और अपने चाँद से टुकड़े को किसी और के हवाले छोड़ देते हैं,खेर, इसके बारे मे, कुछ बोलना नहीं चाहूँगा, क्योकि यह बात किसी को अच्छी तो किसी को बुरी भी लग सकती है, हाँ, लेकिन आप सब की राय अवश्य लेना चाहूँगा???????????????
No comments:
Post a Comment